भारत-पाक तनाव के बीच मुज़फ्फरनगर में अलर्ट, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान

Update: 2025-05-09 13:37 GMT

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में भारत-पाक तनाव के कारण हाई अलर्ट जारी है, जिसके चलते रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता सहित सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. स्टेशन, बस अड्डे और व्यस्त बाजारों सहित संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है, और इस दौरान हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है यह चेकिंग अभियान उच्चस्तरीय निर्देश के बाद शुरू किया गया है।


Similar News