पोलिया ड्राॅप्स पिलाने वाले के परिवार पर कोरोना का कहर, चरथावल में सनसनी

Update: 2020-08-20 14:50 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर हो कस्बा या फिर गांव-देहात हर जगह अब कोरोना वायरस ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एक प्रमुख टीम के रूप में चरथावल क्षेत्र में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत नौनिहालों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का काम करने वाले वर्कर के परिवार पर कोरोना का कहर बरपा हुआ है। इस वर्कर सहित परिवार के चार सदस्यों को आज कोरोना पाॅजिटिव घोषित किया गया है। इससे इस परिवार में मातम जैसा आलम बना नजर आया।

गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमण अपडेट के अनुसार चरथावल कस्बे में पांच कोरोना पाॅजिटिव केस बताये गये हैं। इनमें चार एक ही परिवार के लोग हैं। चरथावल कस्बे में स्वास्थ्य विभाग के साथ पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में डोर टू डोर कर्मचारी के रूप में सेवा प्रदान करने वाले युवक कोराना पाॅजिटिव पाया गया है। इस युवक के साथ ही इसके परिवार के तीन अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले तो चरथावल सीएचसी पर भी हलचल नजर आई। रिपोर्ट आने के बाद चरथावल सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश कुमार ने इस युवक और अन्य कोरोना पाॅजीटिव लोगों के परिजनों से सम्पर्क करते हुए उनके कोविड एल-1 हाॅस्पिटल बेगराजपुर में भर्ती कराने को कहा, इस रिपोर्ट को लेकर युवक के परिवार में कोहराम जैसी स्थिति है। डा. सतीश कुमार ने बताया कि चरथावल कस्बा के मौहल्ला होली चैक निवासी एक युवक ने पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के साथ पल्स पोलियो अभियान में काम किया है। वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी नहीं है। उसको अभियान में लगने वाली टीम के साथ लगाया गया था। अब वर्तमान में वह विभाग के साथ काम नहीं कर रहा था। उसकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही उसके परिवार की तीन महिला भी कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है। इस परिवार में चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। सभी मरीजों को कोविड हाॅस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News