एनएसएस शिविर में चौरा चौरी कांड पर चर्चा

डॉ सचिन कुमार एवं कुछ छात्र छात्राओं असहयोग आंदोलन के महत्व एवं चौरा चौरी कांड के शताब्दी समारोह पर अपने विचार व्यक्त किए।

Update: 2021-02-04 07:47 GMT

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन का आयोजन गांधी वाटिका में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर की गई। तत्पश्चात एनएसएस अधिकारी डॉ सुरेंद्र पाल,डॉक्टर, योगेश कुमार,डॉ कुलदीप सिंह, डॉ सचिन कुमार एवं कुछ छात्र छात्राओं असहयोग आंदोलन के महत्व एवं चौरा चौरी कांड के शताब्दी समारोह पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया तथा उसकी विडियो अपलोड करवाई गई। जिसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल में डॉ विपिन जैन , डॉ रजनीश गौतम रहे।इसके बाद ऑनलाइन शिक्षा ऑफ लाइन शिक्षा से अच्छीष् विषय पर विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल में डॉ सुनील तोमर, एवं नवीन शर्मा रहे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रतिज्ञा पढ़ी गई। संपूर्ण कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ सुरेंद्र पाल डॉक्टर योगेश डॉक्टर कुलदीप सिंह के निर्देशन में आयोजित कराया गया।

Similar News