बुढ़ाना पुलिस की गोली से दो शातिर गोकश हुए घायल

25 हजार का इनामी गोकश अपराधी भी शामिल, हत्या का प्रयास, गोवध और आर्म्स एक्ट के 22 मुकदमा हैं दर्ज;

Update: 2024-05-03 10:54 GMT

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शातिर गोकशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोलियां लगने के कारण वो घायल हुए और उनको उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक गोकश थाना बुढ़ाना का टॉप 10 और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गोवध और आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में 22 मुकदमे दर्ज हैं। वो करीब 6 साल से अपराध में शामिल है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गांव विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर थाना बुढ़ाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे  से अवैध हथियार, गौकशी करने के उपकरण और एक सेंट्रो कार बरामद की है। थाना प्रभारी बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बताया कि 17 मार्च को शातिर दिलावर पुत्र कदीर निवासी परासौली द्वारा थाना क्षेत्र बुढाना में गौकशी की घटना की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी द्वारा वांछित अपराधी दिलावर पर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था तथा दिलावर बुढ़ाना थाने का टॉप-10 अपराधी है। शुक्रवार को थाना बुढाना पुलिस विज्ञाना जाने वाले रास्ते पर चैकिंग कर रही थी तभी 01 सेन्ट्रो कार को रूकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर कार को विज्ञाना के जंगल की ओर मोड कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो खुद को पुलिस टीम से घिरता देख कर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें दोनांे बदमाश दिलावर पुत्र कदीर निवासी ग्राम परासौली और दिलशाद पुत्र मंजूर निवासी पत्थरगढ थाना सिनौली जिला पानीपत घायल हो गये। इनके कब्जे से पुलिस ने 02 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, गौकशी करने के उपकरण और 01 सैन्ट्रो कार नम्बर डीएल 03सी बीक्यू 1381 बरामद की है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, उप निरीक्षक ललित कसाना, संदीप कुमार, रविन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, सुनील कुमार, संजय कुमार और निर्वेश कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार और अंकित कुमार शामिल रहे।

Similar News