बिंदल और तिरुपति पेपर मिल में लगी भयंकर आग

Update: 2023-04-17 07:26 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड पर स्थित दो बड़ी पेपर मिल में आज दोपहर आग लग जाने की भयंकर घटना होने पर हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए बाहर से भी फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल और इसके बराबर में ही स्थित तिरुपति पेपर मिल में आज दोपहर के समय आग लगने की सूचना प्राप्त हुई इसके बाद तत्काल ही 4 फायर टेंडरों के साथ दमकल कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया खुद एसएसओ भी मौके पर गए आग ज्यादा होने के कारण बाहरी जनपदों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है एफएसओ ने बताया कि मौके पर करीब 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों से दोनों स्थानों पर आग बुझाने का कार्य अभी भी किया जा रहा है फैक्ट्रियों के बाहरी हिस्से में बने रद्दी आर्ट और खोई आदि में आग लगी है।

Similar News