लंदन से फोन पर दिया पत्नी को तीन तलाक
पत्नी ने एसएसपी से लगाई गुहार, 24 घंटे बाद भी कार्यवाही नहीं;
मुजफ्फरनगर। अपने पति से विवाद के बाद अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति पर लंदन से फोन कर तीन तलाक देने और पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ लंदन में रखने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इसके लिए पीड़िता का दावा है कि एसएसपी से शिकायत की गई और थाना प्रभारी के नाम भी तहरीर दी गई, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जामियानगर खालापार की गली नम्बर दो निवासी फरहाना ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि साल 2014 में उसकी शादी परिजनों द्वारा मौहल्ला अम्बा विहार निवासी प्रवेज गुलमर्ग पुत्र वजीर अहमद के साथ की थी। उसका पति प्रवेज इंग्लैंड के लंदन में 30 कैम्पटन रोड ईस्ट हैम में रहकर व्यापार करता है। शादी के बाद साल 2015 में पति फरहाना को भी अपने साथ लंदन में ले गया था। इसके बाद दोनों में विवाद हुआ। फरहाना का आरोप है कि उसका पति उत्पीड़न करने लगा तो उसने उसकी शिकायत लंदन में इंनिटियल रिस्क मैनेजमेंट एण्ड इंटरवेंशन डिपार्टमेंट में दर्ज कराई थी। आरोप है कि इसके बाद उसका पति प्रवेज उसको धोखे से साल 2016 में भारत में घर छोड़कर चला गया था और चुपचाप उसकी बेटी जाइना उर्फ जिम्मी को अपने साथ ले गया, जबकि बेटा फरमान उर्फ मोनी उसके पास ही रह गया। आरोप है कि वह फोन पर लगातार उसका मानसिक उत्पीड़न करता रहा है। आज भी उसकी सात वर्षीया बेटी जाईना उसके पति के कब्जे में है। आरोप है कि 20 नवम्बर 2022 की रात्रि में प्रवेज ने उसके भाई तारिक सिद्दीकी के मोबाइल पर फोन किया और उसके साथ बात करते हुए कहा कि मुझे बच्चो मोनी और जिम्मी से बहुत प्यार है, लेकिन मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहता। आरोप है कि प्रवेज ने फोन पर ही उसको तीन बार तलाक देकर हत्या कराने की धमकी भी दी। फरहाना ने पुलिस को बताया कि इसके बाद से ही वह मानसिक दबाव में है और यदि उसकी मौत हो जाती है तो इसके लिए उसका पति ही जिम्मेदार होगा। फरहाना ने कहा कि उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये और इंग्लैंड में भारतीय दूतावास से सम्पर्क करते हुए उसके आरोपी पति का प्रत्यार्पण कराया जाये।
इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत का उनको अभी संज्ञान नहीं है, न ही इस मामले में उच्चाधिकारियों का कोई आदेश प्राप्त हुआ है। शिकायत मिलती है तो नियमानुसार उचित कार्यवाही की जायेगी। वहीं फरहाना के फोन नम्बर पर सम्पर्क करने पर उनके पुत्र फरमान से बात हुई, फरमान ने बताया कि उनकी मम्मी और पापा के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है और मामला कोर्ट में भी चल रहा था। इस प्रकरण में फरहाना से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके भाई तारिक को सारी जानकारी है। उनसे ही बात की जाये, उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।