पहले प्रयास में सीए फाइनल पास कर इशिका जैन ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

Update: 2025-07-07 13:28 GMT


खतौली। कस्बे की होनहार छात्रा इशिका जैन पुत्री राहुल जैन (राहुल पैकर्स) एवं राखी जैन निवासी नागर कॉलोनी, ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है।

इशिका की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता, बल्कि पूरा जैन समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इशिका ने अपनी आर्टिकलशिप देश की टॉप 20 चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म में शुमार “टीआर चड्ढा एंड कंपनी, दिल्ली” से पूर्ण की, जो अपने अनुशासन, गुणवत्ता और अनुभव के लिए जानी जाती है। अपनी सफलता का श्रेय इशिका ने नियमित अध्ययन, कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और परिवार के सतत सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए समय प्रबंधन, धैर्य और लगन सबसे जरूरी है। इशिका की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों एवं नगरवासियों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की कामना की। इशिका की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो लगन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं।

Similar News