पचैंडा रोड स्थित दुकान पर गिरी आकाशीय बिजली, हजारों का नुकसान
आज प्रातः करीब 6 बजे पचैंडा रोड स्थित एक दुकान पर बिजली गिरने से दुकान में रखा हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।;
मुजफ्फरनगर। आज सवेरे अचानक बिगड़े मौसम के बीच ही पचैण्डा रोड पर एक परचून की दुकान में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। इस घटना में दुकानदार भी झुलस गया, वहीं दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया है। घटना के बाद तहसील से पहुंची टीम ने निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार के लिए लोगों ने मुआवजा की मांग की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार नई मण्डी क्षेत्र में पचैण्डा रोड पर मधुर हॉस्पिटल के पास तानिया प्रोविजन स्टोर एण्ड टी स्टाल पर रविवार की सुबह अचानक बदले मौसम के कारण आकाशीय बिजली गिर जाने से हड़कम्प मच गया। सूत्रों के अनुसार पचैण्डा रोड पर बरवाला गांव निवासी हरेन्द्र कुमार बालियान पुत्र सत्यपाल सिंह परचून की दुकान और टी स्टाल करता है। हरेन्द्र यहां पर दुकान में रात्रि में विश्राम भी करता है और कभी कभी गांव चला जाता है। बीती रात भी वह दुकान देर रात को बन्द करने के बाद सो गया था। आज सवेरे अचानक ही मौसम बदला और काली घटाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी। इसी बीच हरेन्द्र ने भी सवेरे ही अपनी दुकान खोल ली थी। करीब साढ़े छह बजे अचानक ही तेज आवाज के साथ हरेन्द्र की दुकान में आकाशीय बिजली गिर गई और आग लग गई। इसमें हरेन्द्र भी झुलस गया था। बिजली गिरने के कारण वहां पर अफरा तफरी का आलम बन गया था। आसपास के लोग भी वहां पर दौड़ पड़े। लोगों ने आग बुझाई और सामान तेजी से बाहर निकाला। इस हादसे में हरेन्द्र भी झुलसकर घायल हो गया। लोगों ने उसको सामने ही स्थित मधुर हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार दिलाया। इसके साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद हरेन्द्र का बड़ा भाई उपेन्द्र बालियान अन्य परिजनों के साथ गांव से यहां पर पहुंचा। उपेन्द्र ने बताया कि इस हादसे में उसके भाई की जान बच गयी है। बिजली गिरने के कारण दुकान में कुर्सियां और अन्य सामान जलकर नष्ट हुआ है। करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान की बात उपेन्द्र ने बताई है। घटना की जानकारी मिलने पर तहसील से भी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान के बारे में जानकारी ली। वहां पर लोगों ने पीड़ित को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।