महिला के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा

Update: 2024-09-12 14:21 GMT

खतौली। अगस्त माह में महिला के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से ठगी किया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर को होली चौक निवासी भागीरथी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह यूनियन बैंक में गई थी। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सम्मोहित कर उससे कुंडल, अंगूठी और दस हजार की ठगी कर ली थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विजयनगर गाजियाबाद निवासी दिलशेर, हापुर के धौलाना पिपलहेडा निवासी तस्लीम, विजयनगर गाजियाबाद निवासी सिराजुद्दीन, रियाजुद्दीन आदि ने बताया कि वह अकेली औरतों को देखकर सम्मोहित कर उनसे पैसे में जेवर ले लेते हैं। तथा सुनार सचिन निवासी विजयनगर गाजियाबाद को बेच देते हैं। पुलिस ने उक्त सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक हुंडई कार, एक तमंचा, तीन चाकू, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक जोड़ी कुंडल एक एक अंगूठी सोने व चांदी की, दो बैंक पासबुक यूनियन की बरामद की है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज है।

Similar News