बरसात से जलभराव और फसल बर्बादी पर भड़के किसान, पीडब्ल्यूडी के खिलाफ घेराव की दी चेतावनी

भाकियू लोक शक्ति की बैठक में खेतों में पानी भरने और नाले कब्जे का मुद्दा गरमाया;

Update: 2025-08-04 16:42 GMT

खतौली। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की एक महत्वपूर्ण बैठक जीटी रोड स्थित कौशिक बिस्तर भंडार मार्केट में आयोजित की गई, जिसमें किसान और मजदूरों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने की, जबकि प्रदेश सचिव राधे प्रणामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता ने किया।

बैठक में बुढ़ाना रोड के दोनों ओर बने सरकारी नालों पर माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे का मुद्दा प्रमुखता से उठा। ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि इन नालों पर अवैध कब्जा कर मिट्टी डाल दी गई है, कॉलोनी के रास्ते बनाए गए हैं जिस कारण बारिश का पानी निकासी नहीं हो पा रहा है, जिससे नगर के साथ-साथ खेतों में भी जलभराव हो रहा है और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मांग की कि तत्काल प्रभाव से नालों की सफाई करते हुए माफियाओं का कब्जा हटाया जाए और उनकी सफाई कराकर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो संगठन पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराएगा और ज्ञापन भी सौंपेगा।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में खराब जल निकासी व्यवस्था, किसानों को हो रही फसल क्षति, मजदूरों की परेशानियाँ तथा स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि किसानों को केवल आश्वासन नहीं, बल्कि जमीनी समाधान चाहिए। इस दौरान संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं को अनदेखा किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में गौरव राजपूत, सुधीर सिलेलान, प्रीति किन्नर, अश्वनी कौशिक, फिरोज गांधी, 

जुगनू शर्मा, जफर, 

मोहसीन, शाहब,नरेश, समीर, अमित कुमार, नौशाद, मिंटू पाचाल,

मनोज, जावेद,मौ कैफ, 

आस मौहम्मद, शाकिर, तुषार, आरिफ, फरमान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Similar News