पिता ने बेटे को पीटा, पत्नी ने करा दी एफआईआर

महिला ने लगाया आये दिन मारपीट और बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप;

Update: 2025-08-05 08:03 GMT

मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए उसको पटक-पटककर मारने और आये दिन उसके एवं उसके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला अवध विहार निवासी हिमानी पत्नी मधुसूदन अग्रवाल ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2009 में अवध विहार निवासी मधुसूदन पुत्र सुशील कुमार अग्रवाल के साथ हुई थी। शादी के दो साल बाद से पति मधुसूदन द्वारा हिमानी और उसके बच्चों के साथ आये दिन लगातार मारपीट और हिंसा करते आ रहे हैं। हिमानी ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त को उसके पति मधुसूदन ने बेटे राधे मोहन के साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया किम इस दौरान बेटे को जान से मारने की नीयत से पति ने हमला किया और उसका सिर पकड़कर दीवार में देकर मार दिया। इसके बाद पैर पकड़कर पटक-पटक कर मारा और गला दबाया गया। आरोप है कि पति ने बेटे राधे मोहन पर लात घूसों से तीव्र प्रहार किये, जिससे उसको काफी चोट आई। महिला की शिकायत पर नई मंडी पुलिस ने उसके पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

दवाई लेने गई युवती का बाइक सवारों ने किया अपहरण, पंाच नामजद

मुजफ्फरनगर। घर से दवाई लेने के लिए डॉक्टर के यहां गई एक युवती का बाइक सवार युवकों ने बीच रास्ते अपहरण कर लिया। महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव खुसरोपुर निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री घर से अपने कान की दवाई लेने के लिए गांव से चरथावल गई थी।

गांव के बाहर ही युवती को पवन पुत्र जसबीर और प्रवेश पुत्र राजकुमार बाइक पर खड़े मिले। युवकों ने उसको कहा कि वो भी चरथावल जा रहे हैं, उसको वहां पर छोड़ देंगे। युवती दोनों के साथ बैठकर चरथावल चली गई, लेकिन जब वो शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी तो युवती का भाई अन्य कुछ लोगों को लेकर उसकी तलाश में चरथावल गये और वहां जयहिंद इंटर कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो युवती एक अन्य युवक अंकित के साथ नजर आई। वो उसे अपहरण कर ले गये। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की के अपहरण की साजिश अंकित पुत्र मदन, पवन पुत्र जसबीर, प्रवेश पुत्र राजकुमार, प्रिंस पुत्र सोमपाल और विशाल पुत्र बिट्टू ने मिलकर रचा। महिला का आरोप है कि ये सभी उसकी पुत्री पर गलत नजर रखते थे और उसके साथ कोई अनहोनी करने की फिराक में रहते थे। इनको कई बार समझाया भी गया था, सीसीटीवी में सुबूत मिलने के बाद इनके परिजनों से घर समपर्क कर प्रयास किया गया तो सभी फरार हैं। चरथावल एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर लिया गया है। घटना 31 जुलाई की बताई गई है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Similar News