गली में टूटा पड़ा था तार, करंट से युवक की मौत

पुरकाजी कस्बे में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम;

Update: 2025-08-04 02:31 GMT

मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में लोकेश गोयल उर्फ राजू (उम्र लगभग 40 वर्ष), जो पेशे से कपड़े का व्यवसाय करते थे, की बिजली के टूटे तार की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब वह अपने घर के बाहर गली में निकले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गली में पहले से ही एक बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। दुर्भाग्यवश, लोकेश गोयल उस तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह कोई पहली घटना नहीं है — स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुरकाजी की गलियों में जगह-जगह बिजली के तार बेहद नीचे लटके हुए हैं, जिनसे आए दिन खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग को कई बार इसकी शिकायतें कीं, लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारी समुदाय और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने लापरवाही के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Similar News