दहशत की अफवाहों से हड़कंप-पुलिस को गुमराह कर रही झूठी सूचनाएं

गांव में चोर होने का ढिंढोरा पीटने पर दो महिलाओं और एक दिव्यांग को थाने में पुलिस ने हड़काया;

Update: 2025-08-03 06:40 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के एक गांव में फौजी और शिक्षक को चोर समझकर पीट दिया गया, तो जानसठ क्षेत्र में पत्नि से नाराज पति को घर के बाहर बैठा देखकर ग्रामीणों ने धुनाई कर दी। ऐसे में जनपद में देहात से शहर तक एक अजीब सी दहशत का माहौल बन गया है। इनके पीछे हकीकत तो कोसों दूर खड़ी प्रतीत हो रही है, लेकिन लोग इन अफवाहों को हकीकत की चादर में लपेटकर झूठी सूचनाएं फैलाकर दहशत को गहरा कर रहे हैं। लाठी लेकर पहरे पर उतरे नजर आ रहे हैं, आये दिन संदिग्ध समझकर किसी को भी पीटने का मामला सामने आ रहा है। चरथावल क्षेत्र के ही एक गांव में हाल ही में ड्रोन और संदिग्ध व्यक्तियों की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने के मामले सामने आए हैं। ऐसे ही एक फर्जी मामले में देर रात दो महिलाओं और एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गई, जिस पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। ऐसे में इन महिलाओं और दिव्यांग व्यक्ति को थाने बुलाकर कड़ी फटकार लगाकर छोड़ दिया गया।

सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि चोर की दहशत के मामले सामने नहीं आये हैं, लेकिन लोग झूठी सूचनाएं फैलाकर दहशत को बढ़ा रहे हैं। चरथावल क्षेत्र में भी ऐसी कई सूचनाएं पुलिस को मिली। पुलिस जांच में यह जानकारी झूठी पाई गई। बताया कि एक गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखने की जानकारी दो महिलाओं और एक दिव्यांग व्यक्ति ने फैलाई। पुलिस ने जांच पड़ताल की, कुछ हकीकत नहीं मिली। इसके बाद तीनों को थाने बुलाकर क्षेत्राधिकारी सदर देवव्रत वाजपेई ने सख्ती से पूछताछ की और चेतावनी देकर छोड़ दिया। सीओ ने स्पष्ट किया कि ऐसी फर्जी सूचनाओं पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति गांव में दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, लेकिन कानून को अपने हाथ में न लें। अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। घटना के बाद पुलिस ने गांव में रुककर लोगों को जागरूक किया और अपील की कि वे किसी भी असत्य या अपुष्ट जानकारी को साझा न करें। डॉयल-112 की टीमों के माध्यम से मुनादी कराई गई और ग्राम प्रधानों को सतर्क रहने को कहा गया।

एसएसपी की चेतावनी, फर्जी सूचना वालों का होगा इलाज

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बीते कुछ दिनों में कई गांवों से रात में बदमाश या ड्रोन जैसी चीजें देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई है, जिनमें से अधिकांश जांच में गलत पाई गईं। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को तेज कर दिया गया है और हर सूचना की गंभीरता से जांच हो रही है। एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति ड्रोन या संदिग्ध व्यक्ति की झूठी सूचना देगा, पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी। जनता सतर्क रहे, लेकिन अफवाहों पर न जाए।

Full View

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर देखने के बाद पहले उसकी पुष्टि करें। किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस, प्रशासन या ग्राम प्रधान को दें। डरें नहीं, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें। अफवाह फैलाना न केवल समाज के लिए खतरनाक है बल्कि यह कानूनी अपराध भी है। पुलिस प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि ग्राम सुरक्षा समितियों और गांव के संभ्रांत लोगों से लगातार संपर्क में रहकर पुलिस हर अफवाह की तह तक जा रही है, ताकि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Similar News