MUZAFFARNAGAR-गन्ने की फसल के पैसे मांगने मायके पहुंची महिला की पिटाई

महिला की शिकायत पर भाई-भतीजे पर मुकदमा दर्ज, लाठी-डंडे से मारपीट का आरोप;

Update: 2025-08-03 07:57 GMT

मुजफ्फरनगर। गन्ने की फसल के पैसों को लेकर मायके पहुंची एक महिला को अपना हक मांगना महंगा पड़ गया। अपने हिस्से का पैसा मांगने पर महिला को न केवल अपशब्द सुनने पड़े, बल्कि उसके ही भाई और भतीजे ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी और घर से निकाल दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो पीड़िता ने थाने का दरवाजा खटखटाया, जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्ने की फसल में अपने हिस्से का पैसा मांगने मायके पहुंची एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि भाई और भतीजे ने न केवल उसे लाठी-डंडों से पीटा, बल्कि गाली-गलौच कर घर से भी भगा दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 26 जून की बताई जा रही है।

मीनाक्षी पत्नी )तुराज सिंह निवासी बचन सिंह कॉलोनी, अपने पति के साथ अपने मायके कूकड़ा गांव गई थीं। वहां उन्होंने पिता चतर सिंह से गन्ने की फसल में अपने हिस्से का पैसा मांगा। मीनाक्षी का आरोप है कि इस पर उसका भाई मिन्टू और भतीजा अर्पित आगबबूला हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट के दौरान अशब्दों का प्रयोग किया और महिला को घर से निकाल दिया। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि उसके हिस्से का पैसा हड़प लिया गया है और जब उसने उसका हक मांगा तो उसे अपमानित कर पीटा गया। पीड़िता की तहरीर पर थाना नई मंडी पुलिस ने आरोपी मिन्टू और अर्पित के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News