कृष्णगोपाल बोले-सरकार को बदनाम कर रहे कुछ अफसर, जीएसटी अधिकारी पर कार्यवाही से व्यापारियों में खुशी

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का जताया आभार;

Update: 2025-08-03 07:37 GMT

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की एक बैठक संगठन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के कुंदनपुरा स्थित प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई, जिसमें जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों और उद्यमियों को निशाना बनाकर किए जा रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई एवं हाल ही में जीएसटी विभाग के एक अधिकारी द्वारा नगर के उद्यमी से 50 लाख रिश्वत मांगने के प्रकरण में नगर के विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा कराई गई दंडात्मक कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त करते हुए इस कार्य के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल की प्रशंसा की गई।

संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को टारगेट बनाकर उनका शोषण करने का कार्य किया जा रहा है एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही स्वर्णिम उपलब्धियों वाली जनहितैषी सरकार को बदनाम कराने का कार्य किया जा रहा है। अगर जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों का इस तरह से शोषण का कार्य जल्द बंद न किया तो संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा इनके विरुद्ध सड़कों पर उतरने का कार्य किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नगर के उद्यमी से रिश्वत मांगने का प्रकरण सामने आया था, जिसमें नगर के विधायक व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए उस भ्रष्टाचारी अधिकारी पर दंडात्मक कार्यवाही कराई गई। हम संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की ओर से उनको बहुत बहुत साधुवाद प्रेषित करते है एवं व्यापारिक हितों की रक्षा करने हेतु उनका आभार प्रकट करते हैं। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक सरदार बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, सुनील तायल, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, विशाल जैन, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, सुरेंद्र मित्तल, अरुण प्रताप, विक्की चावला, राजकुमार कालरा, जनार्दन विश्वकर्मा, तरुण मित्तल, रवि शर्मा, विजय प्रताप, सचिन शर्मा, देव भारद्वाज, शिव कुमार सिंघल, रोहित शर्मा, आशीष तोमर, राजेश साहनी, सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News