MUZAFFARNAGAR-फौजी और शिक्षक को चोर समझ पीटा, गांव में बवाल

चोर की अफवाहों के बीच बलवाखेड़ी में आधी रात नशे की हालत में पकड़े दूसरे गांव के युवक, कार्यवाही की मांग को लेकर दोनों ही पक्षों ने दिया चरथावल थाने में धरना;

Update: 2025-08-02 10:19 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रहस्यमयी ड्रोन की उड़ानें और अजनबी चेहरों की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की अफवाहों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। संदिग्ध की आहट की अफवाहों ने गांवों में खौफ का माहौल बना दिया है। इसी डर के साये में चरथावल थाना क्षेत्र के बलवाखेड़ी गांव में शुक्रवार रात भीड़ ने दो युवकों को चोर समझकर पीट दिया। बाद में पता चला कि वे दोनों गांव के ही एक फौजी और शिक्षक हैं, जो नशे की हालत में गलती से किसी और के दरवाजे तक पहुंच गए थे। घटना के बाद गांव में तनाव गहरा गया, थाने पर दोनों ही पक्षों के लोगों का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया और पुलिस दोनों पक्षों के दबाव में उलझ गई।

जिले में रहस्यमयी ड्रोन और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की अफवाहों ने एक बार फिर हालात में भय स्थापित करने का काम किया है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी में शुक्रवार देर रात अफवाहों के चलते आधी रात संदिग्ध हलचल करते दो लोगों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और फिर जमकर पीटा। बाद में जब मामला खुला, तो पता चला कि दोनों युवक दूसरे गांव के निवासी हैं, जो नशे की हालत में रास्ता भटक कर वहां पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया, जांच में पता चला कि इनमें एक फौजी है तो दूसरा शिक्षक है। सूत्रों के अनुसार गांव में यह अफरातफरी तब मची जब देर रात नशे में धुत्त दोनों संदिग्ध युवकों ने गलती से एक मकान का दरवाजा खटखटा दिया। सतर्क ग्रामीणों ने बिना देर किए उन्हें दबोच लिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। रात भर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।


शनिवार की सुबह इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष बना नजर आया और काफी संख्या में लोग थाने पहुंच गये थे। बलवाखेड़ी के ग्रामीणों ने चरथावल पुलिस को थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबा रही है और संदिग्ध चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के दर्जनों लोग थाने पर धरने पर बैठ गए। उधर, पिटाई का शिकार हुए युवकों के परिजनों ने भी थाने पहुंचकर ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाये और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में तहरीर देकर प्रदर्शन किया। बताया गया कि दोनों संदिग्ध लोगों को ज्यादा चोट आई हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन दोतरफा दबाव में आ गया है।

ग्राम प्रधान पति अशोक पुंडीर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे दो लोग गांव में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़े गये। एक बंद मकान पर उनके द्वारा टॉर्च मारकर छानबीन करने के आरोप भी गांव वालों ने पुलिस के समक्ष लगाये हैं। उनको ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। दोनों ही पक्ष दलित समाज से हैं। दोनों ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सामाजिक स्तर पर समझौता कराने का प्रयास किया गया। अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, न कि कानून हाथ में लें। चरथावल एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे और गलती से किसी अन्य घर का दरवाजा खटखटा दिया था। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पीटा। पूछताछ में पुष्टि हुई कि दोनों आरोपी गांव सोहजनी जाटान के निवासी हैं। वो नशे की अवस्था में रास्ता भटककर गांव बलवाखेड़ी में पहुंच गये थे। किसी प्रकार की चोरी या आपराधिक गतिविधि सामने नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में थे और थाने पर दोनों पक्षों के लोगों का धरना व प्रदर्शन का दौर जारी बना हुआ था। 

Similar News