किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि की 20वीं किश्त
विकास भवन में मना पीएम किसान उत्सव दिवस, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुना पीएम मोदी का उदबोधन;
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का शुभारंभ शनिवार को वाराणसी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में किया। इसका प्रसारण वर्चुअल माध्यम से देशभर में किया गया। इस अवसर पर योजना की राशि का सीधा अंतरण देशभर के किसानों के खातों में किया गया।
इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुजफ्फरनगर जनपद स्थित विकास भवन सभागार में किया गया, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और किसानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के लोकसभा सांसद हरेन्द्र मलिक, मीरापुर विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उप कृषि निदेशक सहित जिले के अनेक सम्मानित किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनपद के विकासखण्ड पुरकाजी में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभी विकास खंडों एवं ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें संबंधित ब्लॉक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों और किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम-किसान योजना देश के करोड़ों किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत अब तक लाखों करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने किसानों से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान भी किया।