सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई, तीन सटोरिए दबोचे
शहर कोतवाली पुलिस ने सट्टा पर्चा, राइटिंग पैड, कैलकुलेटर और नकदी की बरामद;
मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रामपुरी मोहल्ले में दबिश देकर तीन शातिर सट्टेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से सट्टा पर्चा, राइटिंग पैड, कैलकुलेटर, पेन और 3220 रुपये की नकदी बरामद की गई है।
एसएचओ उमेश रोरिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुरी स्थित जाहिद के मकान पर छापा मारा, जहां कुछ लोग सट्टा गतिविधियों में लिप्त पाए गए। यहां पर तीन लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। इनमें जाहिद पुत्र रहीस, निवासी शियाओ वाली मस्जिद रामपुरी, राशिद पुत्र जहीर अहमद निवासी उत्तरी लद्दावाला और शोएब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम शेरपुर शामिल हैं। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अंकित कुमार और विनीत कुमार शामिल रहे।