महिला से अभद्रता पर भाकियू ने बिजली घर घेरा
बिल जमा कराने के दौरान कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप, देर रात तक चला धरना माफी पर समाप्त;
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित स्टेडियम बिजली घर पर शुक्रवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक महिला उपभोक्ता ने बिजली का बिल जमा करने के दौरान कर्मचारी द्वारा की गई अभद्र भाषा और दुर्व्यवहार की शिकायत की। महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) सक्रिय हो गई और देर शाम सैंकड़ों लोगों ने बिजली घर का घेराव करते हुए धरना शुरू कर दिया। देर रात में आरोपी कर्मचारी ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी, तब प्रदर्शन समाप्त हुआ।
स्टेडियम बिजली घर पर एक महिला अपना बिजली का बिल जमा कराने के लिए पहुंची थी, यहां पर बिल को लेकर जब महिला ने अपनी समस्या को रखा तो वहां तैनात एसएसओ ने महिला के साथ अभद्रता की और अपमानित किया। महिला वहां से लौट गई। इसकी जानकारी मिलने पर देर शाम जिला अध्यक्ष अक्षय त्यागी एवं प्रदेश प्रभारी अंकित चौधरी के आदेश पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो रात करीब 11 बजे तक जारी रहा।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने धरनास्थल पर आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी उपभोक्ता के साथ कोई अभद्रता या दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा। जिला अध्यक्ष अक्षय त्यागी के निर्देश पर अधिकारियों की माफी और लिखित आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। धरने में प्रमुख रूप से मौजूद रहेरू आशिक चौधरी, जावेद खान, दिलशाद अंसारी, गुलफाम अंसारी, इमरान राणा, रिजवान राणा, अरशद खान, यूनुस प्रधान, गुफरान अंसारी, सलीम कुरैशी, मटरू कुरैशी, सावेज खान, जमशेद अब्बासी, शेरखान राणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता।