31 लाख की लागत से हुआ प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने 86 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण;

Update: 2025-08-02 10:55 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने एक और उल्लेखनीय पहल करते हुए शनिवार को कुल 86 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए करीब 86 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने राज्य वित्त आयोग और ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगरपालिका परिषद् द्वारा पूर्ण कराये गये इन कार्यों को जनता को समर्पित किया।


वार्ड संख्या 27 के अन्तर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय खालापार नम्बर एक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प में प्राप्त ग्रांट से रसोईघर, मजबूत और ऊंची बाउंड्री वॉल, परिसर में टाइल्स फर्श, शौचालय, चार कक्षों का नवीनीकरण और क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए गए। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के यहां पहुंचने पर वार्ड सभासद नौशान पहलवान ने ढोल के साथ स्वागत किया। विद्यालय में फीता काटकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लोकार्पण किया और उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों के साथ समय बिताया, उनका हालचाल जाना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। विद्यालय स्टाफ ने नगर पालिका की इस पहल को सराहा और कहा कि विद्यालय की दशा पहले अत्यंत जर्जर थी, अब बच्चों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिला है। इसके साथ ही वार्ड 27 में 21 लाख रुपये की लागत से तैयार तीन सड़कों का उद्घाटन किया गया। वहीं वार्ड संख्या 2 सहावली में भी पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने करीब 34 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क और नाली निर्माण पूर्ण होने पर विकास कार्यों का लोकार्पण किया।


पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि हमारा प्रयास केवल सड़कों के निर्माण तक सीमित नहीं, बल्कि एक ऐसे नगर के निर्माण का है जहाँ हर बच्चा सुरक्षित माहौल में शिक्षा पा सके, हर नागरिक को आधारभूत सुविधाएं मिलें। खालापार के विद्यालय भवन की हालत चिंताजनक थी, बरसात में पानी टपकता था, बाउंड्री इतनी छोटी थी कि कोई भी अंदर आ सकता था। अब हमने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित सभी 19 मानकों के अनुरूप सुधार कार्य कराए हैं। यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में मुजफ्फरनगर के हर कोने में यह विकास साफ़ दिखाई देगा। नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में इसी तरह के विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और विद्यालय के शिक्षकों ने पालिकाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की।उद्घाटन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सभासद बबली सुन्दर सिंह, मनोज चौधरी, चौ. जयपाल सिंह, सौराज सिंह, रामकुमार, संजीव कुमार, प्रदीप प्रधान सहावली, राकेश कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापक मौहम्मद जावेद, हिमानी जौहरी, आदेश पंवार, शहनाज, समरीन रूही, बबीता, सभासद नौशाद पहलवान, मनोज वर्मा, पूर्व सभासद विकल्प जैन, मयंक त्यागी, डीके जैन और जेई निर्माण कपिल कुमार, रजत गोयल आदि मौजूद रहे। 

Similar News