मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर सेना के जवान ने कार प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दी, मचा हंगामा

Update: 2025-08-02 09:52 GMT

मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब सेना के एक जवान ने जल्दबाजी में अपनी कार सीधे प्लेटफार्म पर चढ़ा दी। अचानक प्लेटफॉर्म पर तेज रफ्तार कार देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे और चीखने-चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं।

घटना शुक्रवार रात करीब 7:20 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक तेजी से प्लेटफॉर्म पर घुसा और लंबे समय तक कार दौड़ाते रहा। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस व स्टेशन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक की पहचान सेना के जवान के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से बागपत जिले का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है। जवान ने बताया कि उसके कुछ रिश्तेदारों को दिल्ली जाना था और जैसे ही वह स्टेशन पहुंचा, सामने से ट्रेन आती दिखी। ट्रेन छूटने के डर से उसने कार को प्लेटफॉर्म पर सीधे ट्रेन के पास तक ले जाने की कोशिश की, ताकि उसके रिश्तेदार समय पर सवार हो जाएं। रिश्तेदार ट्रेन पकड़ने में कामयाब रहे।

पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी कार पर अंग्रेज़ी में 'फौजी' लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान हुई।

रेलवे अधिकारियों ने घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए इसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल देर तक बना रहा।

Similar News