स्थानीय प्रतिभाओं, परंपराओं और नवाचारों का सजीव उत्सव है प्रदर्शनीः कपिल देव

मंत्री कपिल देव ने बिजनौर में किया जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का शुभारंभ;

Update: 2025-08-03 07:44 GMT

मुजफ्फरनगर। अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार देर रात नगर पालिका परिषद बिजनौर के तत्वावधान में आयोजित जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी 2025 का भव्य शुभारंभ किया।

नगर पालिका की ओर से आयोजित की जाने वाली जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी विधिवत रूप से शुरू हुई। शनिवार देर शाम प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं चेयरपर्सन बिजनौर पालिका इंदिरा सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पहले ही दिन काफी लोगों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन के उपरांत कार्यक्रम को सम्बांधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियाँ आधारस्तंभ हैं।

Full View

मंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल विकास की विविध धाराओं का संगम है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं, परंपराओं और नवाचारों का सजीव उत्सव भी है। प्रदर्शनी में किसानों के द्वारा आधुनिक कृषि तकनीकों और जैविक उत्पादों की अद्भुत प्रस्तुति प्रेरणा दायक रहेगी। वहीं उद्यमिता से जुड़े नवाचारों, स्थानीय उद्योगों और आत्मनिर्भरता की भावना से ओतप्रोत स्टॉल्स युवाओं को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। उद्घाटन के समय डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी मौजूद रहे।

Similar News