कलाल महासभा ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

समारोह में मुख्य अतिथि ध्रुवपाल अहलूवालिया ने विद्यार्थियों को समझाया शिक्षा का महत्व;

Update: 2025-08-03 08:03 GMT

मुजफ्फरनगर। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आज गांधी कॉलोनी, पचैंडा रोड स्थित बारात घर में एक भव्य ष्मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलनष् का आयोजन किया गया।

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ध्रुवपाल अहलूवालिया एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में कलाल समाज के उन 25 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन किया। समारोह के माध्यम से युवा वर्ग को एकजुट कर सामाजिक एकता, समरसता एवं जागरूकता का संदेश दिया गया। यह सम्मेलन समाज को शिक्षित, संगठित एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध हुआ।


समारोह में मुख्य अतिथि ध्रुवपाल अहलूवालिया, शशि वालिया, संजय कर्णवाल (सहारनपुर), वेदप्रकाश कर्णवाल (संरक्षक), केके जयसवाल, आत्माराम पंवार, राकेश कर्णवाल बिजनौर, रामकुमार वालिया पूर्व मंत्री दिल्ली, विजय कर्णवाल (संस्थापक), प्रमोद कर्णवाल (अध्यक्ष), रिषीराज राही (महामंत्री), राजेश कर्णवाल (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का माला व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र कर्णवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे भोपा निवासी प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश कुमार अहलूवालिया के सुपुत्र ध्रुव पाल अहलूवालिया ने अपने कैरियर की शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की और उसके पश्चात प्रशासन एवं शासन में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्रुवपाल अहलूवालिया ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है, मेधावी छात्र-छात्राओं को इस बात को समझना चाहिए कि देश की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। देश उनकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। आज इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बच्चे आगे भी इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए देश व समाज का नाम रोशन करें।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, गणमान्य नागरिक एवं युवा वर्ग की उपस्थिति ने आयोजन को गौरवपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर राजीव कर्णवाल, श्रीमती नेहा, नानकचंद कर्णवाल, योगेश कर्णवाल, रोहतास कर्णवाल एडवोकेट, विकास कर्णवाल, रामकुमार कर्णवाल, सुनील कर्णवाल, सन्नी कर्णवाल, अनिल कर्णवाल किला, विनय वालिया, योगेश कर्णवाल, दिनेश कर्णवाल, मोहित कलाल कोटद्वार, केतन कर्णवाल (मीडिया प्रभारी), अमित वालिया भोपा, अरुण वालिया, संजय कर्णवाल, सुख-चौन वालिया शामली, हरीश चंद्र कर्णवाल, राकेश कर्णवाल दिल्ली, रमन, शैलेश, सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Similar News