MUZAFFARNAGAR-खाद्यान्न की जगह ईंट-मिट्टी तौल रहा राशन डीलर, देखें वीडियो.......
ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर किया हंगामा, वीडियो बनाकर खोली पोल, डीएसओ बोले-मामला बहुत गंभीर है, पूर्ति निरीक्षक को दिए जांच के आदेश;
मुजफ्फरनगर। चरथावल विकास खण्ड के ग्राम दधेडु खुर्द में संचालित सरकारी राशन की दुकान पर छोटी अवैध पर्ची के सहारे बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायत मिली तो ग्राम प्रधान हुसैन अहमद ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में राशन डीलर की पोल खोल दी। राशन वितरण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने लाइव वीडियो वायरल की और डीलर की करतूत का पर्दाफाश किया। इस वीडियो में राशन डीलर कांटा मशीन पर ईंट, मिट्टी और मलबा कट्टों में भरकर खाद्यान्न का गबन करते हुए पकड़ा गया है। लोगों के हाथों में अवैध फर्जी छोटी पर्ची भी साफ नजर आ रही है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक को जांच सौंपी है।
गांव दधेडू खुर्द में ममता पत्नी जगपाल के नाम उचित दर विक्रेता की दुकान के लिए लाइसेंस पूर्ति विभाग द्वारा जारी किया गया है। आरोप है कि राशन डीलर ममता के स्थान पर उसका पति जगपाल ही अपनी मनमर्जी व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न वितरण करता है। इसके लिए कई बार हंगामा भी हुआ। रविवार को भी जगपाल खाद्यान्न वितरण कर रहा था। ग्रामवासियों की शिकायत पर जब ग्राम प्रधान हुसैन अहमद पुत्र यासीन भी राशन की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पीओएस मशीन से कार्ड धारक के फिंगर प्रिंट लेने के बाद पर्ची निकालते समय राशन की जगह ईंट व रोड़े कांटे पर रखे गए थे, जिससे यह दिखाया जा रहा था कि राशन निर्धारित मात्रा में ही वजन कराकर कार्ड धारक परिवार को जारी किया गया है, लेकिन वास्तव में लाभार्थियों को राशन या तो मिल ही नहीं रहा था, या कम तौल के साथ दिया जा रहा था। इसमें ग्राम प्रधान ने अपने मोबाइल फोन से लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
इसमें ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि राशन की दुकान से दूर किसी अन्य स्थान पर पर्चियां निकाली जा रही थीं और लाभार्थियों को अवैध पर्चियां देकर टरकाया जा रहा था कि खाद्यान्न कल दुकान से मिलेगा। इससे सैकड़ों गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को उनका हक़ नहीं मिल पा रहा था और उनको घंटों लाइन में लगने के बाद परेशान किया जा रहा था। प्रधान का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब राशन डीलर ममता जगपाल ने यह गड़बड़ी की हो, कुछ दिन पूर्व भी शिकायत मिलने पर प्रधान ने राशन वितरण में धांधली का मुद्दा उठाया था, लेकिन उस समय अधिकारियों की कथित सांठगांठ के चलते मामला दबा दिया गया था। अब इस बार ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक को सौंपी जांच, मांगी तत्काल रिपोर्ट
इस प्रकरण में जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि उनको भी राशन डीलर की वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और ग्राम प्रधान हुसैन अहमद से भी फोन पर शिकायत प्राप्त हुई है। डीएसओ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि ये सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है और इससे प्रथम दृष्टया खाद्यान्न गबन का मामला सामने आता है। डीएसओ ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को प्रकरण की गंभीरता के साथ जांच करने के निर्देश दिये हैं। रिपोर्ट आने पर यदि दोष साबित होता है तो कार्यवाही की जायेगी।