मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार: फर्जी दस्तावेज़ों से जुड़ा मामला, लखनऊ से हुई गिरफ्तारी
लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस ने रविवार देर रात लखनऊ पहुंचकर उमर अंसारी को दारुलशफा स्थित विधायक निवास से पकड़ा। यह निवास उनके बड़े भाई और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी का है। पुलिस ने छापेमारी कर उमर को हिरासत में लिया और गाजीपुर ले गई। दारुलशफा क्षेत्र में कई पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों का आवास है, ऐसे में यहां से उमर की गिरफ्तारी को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। उमर अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फरार मां अफशां अंसारी—जिन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है—के फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में याचिका दाखिल की थी, ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त संपत्ति को छुड़ाया जा सके। पुलिस अब उमर से गाजीपुर में पूछताछ करेगी और आगे कोर्ट में पेश करेगी।
इस कार्रवाई के बाद उमर अंसारी के परिवार और समर्थकों में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।