पहले इंस्टाग्राम पर दी धमकी, फिर घर आकर पिस्टल से की ताबड़तोड़ फायरिंग
राधिकापुरम में रात के अंधेरे में कार सवार बदमाशों के हमले से परिवार में दहशत, मुकदमा दर्ज;
मुजफ्फरनगर। कुछ अज्ञात लड़कों ने पहले एक युवक को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की लगातार धमकी दी। इसके बाद रात के अंधेरे में कार सवार बदमाशों ने उसी युवक के घर पर पहुंचकर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग का दहशत फैलाने का काम किया। करीब 12 राउंड गोलियां चलाकर लगातार धमकियां दी गई। परिवार के बुजुर्ग ने गेट खोलने का प्रयास किया तो उनको निशाना बनाकर फायर किये गये। फायरिंग के बाद कार सवार फरार हो गये। इनमें से एक की पहचान होने के बाद पीड़ित परिवार की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। मामला युवकों के विवाद में रंजिशन बताया जा रहा है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के राधिकापुरम 30 फुटा रोड पर रहने वाले रोबिन कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत की है। इसमें रोबिन ने बताया कि उनके भतीजे के पास पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकियां आ रही थी। ये धमकियां रणविजय नामक अकाउंट से दी जा रही थी। इन धमकियों को परिवार ने नजर अंदाज किया था। लेकिन 3 अगस्त की रात को करीब 3.15 बजे जब उनका भतीजा परिवार के साथ अपने घर पर ही सो रहा था तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार घर के पास ही आकर रूकी। कार का पंजीकरण नम्बर कपड़े से ढका गया था, ताकि पहचान न होने पाये। गाड़ी में 3-4 युवक बैठे नजर आ रहे थे, जिनके द्वारा गाड़ी से उतरने के बाद रोबिन के घर को निशाना बनाते हुए हाथों में लिए पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर रोबिन और उनके परिवार के सभी लोग भयभीत हो गये। डर के माहौल में परिवार के बुजुर्ग ने गेट खोलकर देखना चाहता तो उनको निशाना बनाकर फायर किया गया, जिसमें वो बच गये। रोबिन के अनुसार बदमाशों ने घर पर करीब 10-12 राउंड फायर किये। ये बदमाश जोर जोर से कह रहे थे कि बाहर निकल आज तुझे जान से मारकर ही जायेंगे। गोलियां चलनी बंद होने के बाद रोबिन ने अपने मोबाइल फोन से फायर करने आये बदमाश युवकों की वीडियो बनाई। जाते समय बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
रोबिन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की वीडियो परिवार के सभी लोगों और भतीजे को दिखाई तो इनमें से एक हमलावर की पहचान हर्ष जाट पुत्र मनोज कुमार निवासी सुभाषनगर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हर्ष के खिलाफ पहले भी उनके परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था, संभवतः इसी रंजिश में यह हमला किया गया है। रोबिन और उसका पूरा परिवार गहरी दहशत में है। रोबिन ने पुलिस से कहा है कि यदि परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार हमलावर हर्ष ही होगा। एसएचओ नई मंडी दिनश चन्द्र बघेल ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।