दिल्ली में सांसद हरेन्द्र मलिक से मिले नरेश टिकैत
मुलाकात के दौरान क्षेत्र से जुड़े किसानों के मुद्दों और अन्य सामयिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।;
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज दिल्ली में मुज़फ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक से मुलाकात की। यह भेंट जनपथ स्थित सांसद हरेंद्र मलिक के आवास (20, जनपथ) पर सम्पन्न हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र से जुड़े किसानों के मुद्दों और अन्य सामयिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
हालांकि, बैठक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। नरेश टिकैत के भाई और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिछले दिनों यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले थे। अब नरेश टिकैत सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर सीट से सांसद हरेन्द्र मलिक से मिले। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से भाकियू के शीर्ष नेताओं का यह मिलन काफी चर्चाओं में आ गया है।