गन्ना फसल संरक्षण को लेकर बजाज हिन्दुस्थान शुगर भैसाना के अधिकारियों ने किसानों को किया जागरूक

Update: 2022-07-08 11:29 GMT

मुज़फ़्फरनगर।  बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल भैसाना ने किसानों को गन्ना फसल के संरक्षण के प्रति जागरूक किया ।इस दौरान गन्ने की फसल में लगे रोग व कीट से बचाने के उपाय बताएं चीनी मिल अध्यासी जे. बी. तोमर ने गांव कमालपुर व पलड़ा में जाकर किसानों की बैठक बुलाकर किसानों को कीट व रोगों से फसल में होने वाले नुकसान व बचाव के उपाय बताएं।जिससे किसान भाइयों को फसल का लाभ मिले और अच्छी मात्रा में उपज प्राप्त हो सके मिल अध्यासी के द्वारा किसान भाइयों को टॉप बोरर से गन्ने की फसल को बचाने के लिए ट्यूबवेलो पर लाइट ट्रैप लगाने के बारे में भी जानकारी दी।





इस दौरान रामपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह , राजेश कुमार, जगपाल सिंह रोहित कुमार , आकिल पूर्व प्रधान शाकिर खां देशवीर आदि किसान मौजूद रहे।


Similar News