मुजफ्फरनगर के प्रशांत सैनी ने 12 साल की मेहनत से सीए परीक्षा में हासिल की सफलता
मुजफ्फरनगर । शहर के केशवपुरी निवासी प्रशांत सैनी ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने यह सफलता 12 साल के निरंतर प्रयास में प्राप्त की। प्रशांत सैनी ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज से पास की। 2013 में उन्होंने सीए की तैयारी प्रारंभ की। 2016 में असफलता के बाद वह निराश हो गए। 2024 में उन्होंने एक बार फिर दिल्ली पहुंचकर तैयारी की और निरंतर प्रयास से फाइनल रिजल्ट प्राप्त किया। प्रशांत सैनी ने बताया कि उनका सपना सीए बनने का था। उसके माता-पिता के सहयोग से यह सपना पूरा हो गया है। प्रशांत की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। प्रशांत के पिता अनिल कुमार ने बताया कि यह सफलता प्रशांत की मेहनत की है।