मीनाक्षी स्वरूप ने किया 75 लाख से निर्मित चार सीसी सड़कों का उद्घाटन
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर विकास की ये सौगात भेंट की गई।;
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के वार्ड 19 में पालिका के द्वारा निर्मित कराई गई तीन सीसी सड़कों और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया।
नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 19 के अन्तर्गत पालिका के द्वारा राज्य वित्त आयोग में प्राप्त हुई धनराशि से करीब 75 लाख रुपये खर्च करते हुए चार सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। कार्य पूरा होने के बाद पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की विकास की ये सौगात भेंट की गई।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्रीय सभासद भाजपा नेता योगेश मित्तल ने उनका स्वागत और सत्कार किया। यहां पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लोगों से मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया तथा भरोसा दिलाया कि वो शहर हित में सुलभ व्यवस्था और समाधान के लिए कार्य करेंगी। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद योगेश मित्तल के साथ शिव कुमार त्यागी, शलभ गर्ग, राम भूल, रोहित जैन, सुधीर गर्ग, मनोज गोयल, रोहित जैन, अंश मित्तल, रश्मि मित्तल, पूनम तायल, अनुज पचिसिया और पालिका के ठेकेदार रोबिन गोयल आदि मौजूद रहे।