अपराध से तौबा करते हुए शहर कोतवाली पहुंचे तीन गोकश
हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे अपराधी बोले- कोतवाल साहब माफ कर दो, अब नहीं करेंगे गलत काम
मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर के तीन आरोपियों ने अपराध की दुनिया से तौबा किया है। तीनों आरोपी तख्ती लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने तख्ती पर लिखा था कि कप्तान साहब, कोतवाल साहब माफ कर दो, अब अपराध की दुनिया से तौबा। तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने 19 जनवरी को क्षेत्र के जंगल में गोवध करने की तैयारी में जुटे 13 गोकशों को गिरफ्तार किया था। तीन आरोपी मुठभेड़ में पैर में गोली लगने पर घायल हुए थे। दो दिन पहले सभी आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। इनमें से एक आरोपी लड्ढावाला निवासी कलीम को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी लड्ढावाला निवासी शहजाद, दिदाहेडी निवासी हनीफ व मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर निवासी इकराम सोमवार सुबह शहर कोतवाली पहुंचे। वे अपने हाथों में तख्ती लिए हुए थे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गैंगस्टर के तीन आरोपियों ने शहर कोतवाली में सरेंडर किया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।