....जब छेडछाड कर रहे मनचले की नागरिकों ने की जमकर धुनाई

जनपद में छेडछाड की घटनाओं को लेकर पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है, किन्तु इसके बावजूद भी कुछ लोग छेडखानी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। नई मंडी थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया है, जिसमें छेडखानी कर रहे एक युवक को नागरिकों ने मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Update: 2021-10-13 06:21 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में छेडछाड की घटनाओं को लेकर पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है, किन्तु इसके बावजूद भी कुछ लोग छेडखानी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। नई मंडी थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया है, जिसमें छेडखानी कर रहे एक युवक को नागरिकों ने मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

बताया जाता है कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में गली नंबर दस में मंगलवार शाम करीब सात बजे एक युवक शराब के नशे में इधर से उधर घूम रहा था। इसी दौरान नवरात्र महोत्सव में मंदिर जा रही महिलाओं व युवतियों से युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई। आसपास के लोगों ने युवक की इन हरकतों का विरोध किया तो वह उनसे उलझकर गाली-गलौज करने लगा। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी भरतिया कॉलोनी का रहने वाला है, जिसने शराब के नशे में हरकतें की हैं। आरोपी का मैडिकल कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News