पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में किया टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन
छात्र-छात्राओं को बेहतर जनसुविधा उपलब्ध कराने के लिए पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खर्च किये 11 लाख;
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक का विधिवत उद्घाटन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया गया। पालिकाध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया और सभी से एक पेड़ अवश्य लगाने और उसकी देखरेख के लिए अपील की।
विद्यालय प्रांगण पहुंचने पर शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथित मीनाक्षी स्वरूप का तिलक करने के साथ ही पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। इसके पश्चात मंत्रोच्चारण के बाद नारियल फोड़कर और फीता खोलकर इस टॉयलेट ब्लॉक को विद्यालय परिवार को समर्पित किया गया। उद्घाटन करने के पश्चात पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और विद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और भी जनसुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस आठ सीट वाले टॉयलेट ब्लॉक में सभी प्रकार की जनसुविधा विकसित की है, यहां पर यूरिनल, हैंड वॉश के लिए वॉश बेसिन, दिव्यांग के लिए विशेष टॉयलेट सीट, इंग्लिश टॉयलेट और स्नानघर भी बनाये गये हैं। ऐसे आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक पालिका की ओर से शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहिम में आगामी दिनों में शहर के अन्य स्थानों और विद्यालयों में भी बनाने की योजना बना रही है, ताकि सुलभ और व्यवस्थित जनसुविधा का लाभ नागरिकों को प्रदान किया जा सके।
विद्यालय प्रबंधन ने पालिका द्वारा किए गए इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह पहल बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सराहना करते हुए कहा कि चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप का सहयोग हमारे लिए उत्साहवर्धक है। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं को समझा और सहयोग दिया। पालिका के सहायक अभियंुता निर्माण नैपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विद्यालय में करीब 11 लाख रुपये के बजट से इस आठ सीट टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पालिका सभासद सतीश कुकरेजा, रविकांत शर्मा उर्फ काका, प्रमोद कुमार सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय टंडन, प्रबंधक संजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य कौशल आर्य, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सुनील तायल, पंकज माहेश्वरी, नवनीत गुप्ता के अलावा मुकेश दत्त शर्मा, गोपाल सिंह, नूतन मित्तल, साक्षी शर्मा, सरिका रानी, इन्दू त्यागी व सरिता आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।