एक पेड़, भविष्य में सुरक्षित जीवन की गारंटीः कपिल देव
बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों-उद्योगपति संग किया वृक्षारोपण;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के साथ ही देशभर में शुरू हुई पर्यावरण संरक्षण अभियान की कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सरकार के व्यावसायिक शिक्ष, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने यहां पर अधिकारियों, उद्यमियों, व्यापारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा नेताओें के साथ अनेक पौधे लगाये।
बुधवार को बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया मेरठ रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल एक पेड़ मां के नाम 2.0 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी उपस्थितजन के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए, यह संकल्प लेते हुए कि प्रकृति के प्रति हमारा यह दायित्व केवल एक दिन का नहीं, बल्कि सतत प्रयासों का परिणाम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर घर, हर मोहल्ला, हर गाँव, हर शहर में एक पेड़ मां के नाम लगाकर न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाएंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित पृथ्वी की नींव रखने में अपना योगदान भी देंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, मण्डलायुक्त अटल राय, जिलाधिकारी उमेश मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक राजपाल बलियान, सुरेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने भी भाग लेकर इस अभियान को सार्थकता प्रदान की।