सभासद राजीव शर्मा नगरपालिका को हर माह देंगे पांच हजार
अपने वार्ड में खुद करायेंगे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल;
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नई कंपनी की कार्य प्रणाली को लेकर भाजपा सभासद ने ही पालिकाध्यक्ष से शिकायत की है। उनका कहना है कि जिन शर्तों के आधार पर नई कंपनी जेएस एनवायरो सर्विसेज के साथ अनुबंध किया गया था, उनका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपने वार्ड में समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वो खुद अपने वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करायेंगे और हर महीने पालिका को टिपिंग फीस के रूप में पांच हजार रुपये का भुगतान भी करेंगे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से उनके वार्ड से कंपनी की व्यवस्था को हटाने का आग्रह करते हुए कहा कि पूरा शहर कूड़ाघर बना हुआ है। वहीं पालिकाध्यक्ष ने सभासद की शिकायत का गंभीर संज्ञान लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए जनहित में सभासदों से समन्वय बनाकर अनुबंध का पालन करने के निर्देश दिये हैं।
नगरपालिका परिषद् ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नई दिल्ली की जेएस एनवायरो सर्विसेज प्रा. लि. के साथ तीन साल के लिए नया अनुबंध किया है। कंपनी शहर के सभी 55 वार्डों में सेकेंड्री और प्राईमरी प्वाइंट पर कार्य कर रही है। कूड़ा डलावघर और घर-घर कूड़ा निस्तारण कंपनी की जिम्मेदारी है। वार्ड 25 दक्षिणी कृष्णापुरी से भाजपा सभासद राजीव शर्मा कंपनी की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हैं।
उन्होंने बुधवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर कंपनी पर शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं करने के आरोप लगाये हैं। पत्र में कहा गया कि हर वार्ड में कंपनी ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो गारबेज टिपर वाहन लगाने का वादा किया था, लेकिन उनके वार्ड में एक ही गाड़ी भेजी जा रही है और वो भी प्रतिदिन तीन या चार गलियों में ही होकर चली जाती है, जिससे लोगोें में रोष बना हुआ है और इस समस्या के कारण पालिका बोर्ड की छवि भी धूमिल करने का काम कंपनी के लोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने वार्ड में कंपनी की गाड़ी नहीं चाहते, उनको हटवा लिया जाये और वो खुद ही अपने संसाधन से घर-घर कूड़ा कलेक्शन कराने के साथ ही प्रत्येक माह सितम्बर से पालिका को टिपिंग फीस के रूप में पांच हजार रुपये का भुगतान करने को तैयार हैं। कंपनी के लोग एक दो गलियों में कार्य के फोटो खींचकर पालिकाध्यक्ष को भी भ्रमित कर रहे हैं, जबकि पूरा शहर कूड़ाघर बना दिया गया है।
भाजपा सभासद की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष गंभीर, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को चेतावनी
सभासद की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गंभीर रूप से संज्ञान लेकर कंपनी जेएस एनवायरो सर्विसेज प्रा. लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर नीतेश चौधरी को तत्काल तलब करते हुए फटकार लगाई और निर्देश दिये कि वो अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्य करें और वार्ड सभासदों से समन्वय स्थापित करते हुए जनता में एक सकारात्मक संदेश पहंुचाने का काम करें, लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी और शर्त का उल्लंघन करने पर वो कंपनी पर जुर्मानाा लगाते हुए तय मासिक भुगतान से कटौती करने से भी पीछे नहीं हटेंगी। जनहित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। वहीं नतीश चौधरी ने पालिकाध्यक्ष को बताया कि कुछ वार्डों में अधिकांश गलियां छोटी हैं और उनमें गारबेज टिपर वाहन नहीं जा पाते हैं, वहीं वार्डों में प्राइवेट सफाई कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं, और वो कूड़ा डलावघर में भी असमय कूड़ा डालते हैं तथा वार्डों से पैसा भी वसूल रहे हैं, यही लोग समस्या बने हुए हैं, इनको कंपनी समायोजित कर रही है, लेकिन कुछ लोग कंपनी के साथ काम नहीं कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने व्यवस्था बिगाड़ने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।