ऊधमपुर। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिला के खूनी नाला इलाके में मुख्य टनल के साथ बन रही एडिट टनल धंसने के कारण मलबे में दबे नौ श्रमिकों को तलाशने का अभियान शुक्रवार को युद्धस्तर पर जारी रहा। दोपहर को मलबे से एक शव बरामद कर लिया गया। अभी भी नौ लोग मलबे में दबे हुए हैं। इनमें पांच बंगाल, दो नेपाल, एक असम और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं।
खराब मौसम के बीच शाम को घटनास्थल पर और मलबा गिरने से बचाव कार्य को एहतियातन रोक दिया गया। लापता लोगों का पता लगाने का अभियान काफी लंबा खिंच सकता है। इससे पहले गत वीरवार देर रात तीन घायल श्रमिकों को बचा लिया गया था, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। इस बीच, जम्मू के डिवकाम और एडीजीपी सहित कई आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया।