उत्तरकाशी में राहत और रेस्क्यू का मिशन जारी: धराली से युवक का शव मिला, हर्षिल से 11 जवानों को बचाया गया

उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में बादल फटने के बाद दूसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। धराली से 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया, जबकि हर्षिल में मलबे में दबे सेना के 11 जवानों को सुरक्षित निकाला गया। सेना, ITBP और SDRF की टीमें संयुक्त अभियान में जुटी हुई हैं। इलाका सड़क और पुल टूटने के कारण उत्तर-दक्षिण से कटा हुआ है।;

Update: 2025-08-06 13:49 GMT

उत्तरकाशी के धराली गांव और हर्षिल क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने के बाद शुरू हुई तबाही के दूसरे दिन भी बुधवार को ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी रही। सेना, ITBP और SDRF की टीमें लगातार मलबे में फंसे लोगों की तलाश और राहत कार्यों में जुटी रहीं।

धराली से मिला युवक का शव, हर्षिल में 11 जवानों को सुरक्षित निकाला गया

धराली गांव में मलबे की तलाश के दौरान 32 वर्षीय आकाश पंवार का शव बरामद किया गया। वहीं, हर्षिल में मलबे में दबे सेना के 11 जवानों को जिंदा बाहर निकाला गया। घायलों को हेलीकॉप्टर के ज़रिए जिला अस्पताल, आईटीबीपी अस्पताल और देहरादून स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सेना ने चलाया बड़ा राहत अभियान, इलाका उत्तर-दक्षिण से कटा

भारतीय सेना ने इस आपदा के बाद एक तेज़ और समन्वित मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) ऑपरेशन शुरू किया है। बादल फटने से कई सड़कें टूट गई हैं और एक पुल के ढह जाने के कारण प्रभावित क्षेत्र पूरी तरह उत्तर और दक्षिण से कट गया है। 225 से ज्यादा सैन्यकर्मी—पैदल सेना और इंजीनियरिंग कोर—मौके पर राहत कार्यों में लगे हुए हैं। टेकला के पास रीको रडार के साथ सात टीमें काम कर रही हैं, जबकि हर्षिल में खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Similar News