आईएएस पूजा सिंघल घोटाले के आरोपों में पहुंची जेल

Update: 2022-05-25 11:40 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गई आईएएस पूजा सिंघल को ईडी की विशेष अदालत ने 8 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। विशेष अदालत के आदेश के बाद अब आईएएस को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ले जाया जा रहा है।

बुधवार को रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत ने सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को आगामी 8 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। मनीलांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गयीं पूजा सिंघल पिछले 14 दिनों से ईडी की रिमांड पर थीं। उनसे रांची के ईडी क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी। अदालत के आदेश के बाद उन्हें रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है।

Similar News