संजीव बालियान के काम को मोदी ने बताया बेहतरीन प्रयास
दो दिवसीय राष्ट्रीय पशु पर्दशनी पर बोले-इससे अन्नदाताओं का होगा कल्याण, पीएम मोदी ने डॉ. संजीव बालियान के प्रयासों को ट्वीट कर बताया सराहनीय;
मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक आयोजन और यादगार पलों के साथ देश के उच्च नस्लीय पशुओं और कृषि यंत्रों तथा खेती की विशेष व वैज्ञानिक तकनीकों का ज्ञापन बांटने के बाद राष्ट्रीय पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेला का पंडाल नुमाइश मैदान से शनिवार को उखाड़ दिया गया। जहां कल पैर रखने की भी जगह नहीं थी, वहां पर आज सन्नाटा पसरा हुआ था। केवल चंद मजदूर टैंट का सामान समेटने में व्यस्त थे, तो कंपनियां अपनी अपनी राह पकड़ रही थी। पशुपालक भी पशुओं के साथ खट्टी मीठी यादों के साथ मैदान के साथ ही इस जिले को भी अलविदा कहते हुए निकल गये। दो दिन की इस पशु प्रदर्शनी के लिए आज तीसरे दिन कुछ खास था तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्थानीय सांसद और केन्द्र सरकार के मंत्री डॉ. संजीव बालियान के प्रयासों को मिली प्रशंसा। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के लिए जिस प्रकार डॉ. संजीव बालियान ने अथक प्रयास करते हुए यहां पर किसानों और पशुपालकों के लिए यह ऐतिहासिक देने का काम किया, वो अवस्मिरणीय तो है ही कई मायनों में आईना दिखाने वाला भी साबित हुआ है।
बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे। https://t.co/fD7jSMwz9g
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
निश्चित ही इस मेले ने मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी में किसानों को उन्नत खेती की ओर आने का एक सार्थक निमंत्रण देने का काम किया है। इसके साथ ही यहां पशुपालकों को भी उच्च नस्ल के पशुओं के पालक बनने के लिए हरियाणा से आगे निकलने की होड भी इस आयोजन ने दी है।इस ऐतिहासिक पशु प्रदर्शनी की चर्चा आज भी किसानों के बीच होती रही। ऐसे में एक चर्चा और जोर शोर से चली, जिसमें प्रधानमंत्री के उस संदेश की बातें खूब हुई, जिस संदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ. संजीव बालियान के इस प्रयास की सराहना की है। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इस पशु प्रदर्शनी के आयोजन से जुड़ी कुछ तस्वीरें ट्वीट करने पर डॉ. संजीव बालियान के संदेश को आगे बढ़ाते हुए मुजफ्फरनगर जनपद के इस आयोजन को बेहतरीन प्रयास बताया है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई बहन आधुनिक टैक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ट्वीट को लेकर पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन और किसान चिंतक अशोक बालियान ने कहा कि निश्चित ही पीएम मोदी का यह संदेश सभी किसानों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की इस हौसला अफजाई से और भी कुछ बेहतर करने के लिए उत्साह बनेगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि यह आयोजन किसान हित में ऐतिहासिक परिणाम देगा, जो भविष्य में दिखाई देंगे।