पंजाब में एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त
पंजाब की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का चुनावी वायदा पूरा किया जाएगा।;
चंडीगढ़- पंजाब की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि एक जुलाई से 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का चुनावी वायदा पूरा किया जाएगा। नयी सरकार बनने के एक महीने बाद सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करते हुए यह घोषणा की गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले कहा था कि 16 अप्रैल को बड़ी घोषणा की जाएगी। तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का 'आप' का मुख्य चुनावी वायदा था। रिपोर्ट कार्ड में गिनाई गई अन्य उपलब्धियों में एंटी करप्शन एक्शन लाइन की शुरुआत करने, 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का एलान करने, पैंतीस हजार ठेकाकर्मियों को नियमित करने, राशन की घरों तक डिलीवरी करने, निजी स्कूलों की फीस न बढ़ाने के निर्देश देने, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन करने, ग्रामीण विकास फंड के लिए 1000 करोड़ प्राप्त करने, सरकारी कार्यालयों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें लगाने , किसानों को 101 करोड़ का मुआवजा देने, एक विधायक-एक पेंशन लागू करने, विधायकों से अतिरिक्त सुरक्षा वापस लेने, 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने आदि शामिल हैं।