अभी-अभीः- अपनी अलग पार्टी बनायेंगे पंजाब के पूर्व सीएम अमरिन्दर सिंह
चंडीगढ में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रक्रिया में हैं, उनके वकील निर्वाचन आयोग से बात कर रहे हैं पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय किया जा रहा है।;
चंडीगढ। चंडीगढ में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया कि वह अपनी पार्टी बनाने की प्रक्रिया में हैं, उनके वकील निर्वाचन आयोग से बात कर रहे हैं पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक में मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेरी सरकार को लेकर मुझसे पूछा था कि 'आखिर समस्या क्या है?' मैंने उनसे कहा था 'कोई समस्या नहीं है'। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, साढ़े चार साल में उनमें 92 प्रतिशत काम काम पूरा किया। कुछ पर काम चल रहा है।