कुलदीप बिश्नोई ने बढाई चिंता, अजय माकन का राज्यसभा जाना खतरे में!
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है। विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि वह किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करने जा रहे हैं।;
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है। विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि वह किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करने जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने हिसार में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्यसभा चुनाव में वो अपनी मर्जी से वोट करेंगें किसे वोट करना है, इसका उन्होंने अब तक फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा था कि मैं एक मजबूत कांग्रेसी हूं और राहुल गांधी से मिलने से पहले कोई फैसला नहीं लूंगा, ना ही कांग्रेस के किसी मंच पर खड़ा होऊंगा। मेरी फिलहाल किसी से बातचीत नहीं हो रही है.विधायकों को रिसोर्ट में जुटाना शुरू किया। दरअसल, पार्टी ने चुनाव के बाबत अजय माकन को मैदान में उतारा है। इसी बात से कुलदीप नाराज हैं। बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की सीट जीतने के लिए कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं, लेकिन पार्टी के अंदर जारी खींचतान ने परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया है। इधर, सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस ने पार्टी विधायकों रिसोर्ट में जुटाना शुरू कर दिया है। खरीद फरोख्त के डर से पार्टी विधायकों को रिसोर्ट भेज रही है, ताकि उनकी संख्याबल बनी रहे और चुनाव में उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। खबर है कि हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छत्घ्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है, जबकि राजस्थान में पार्टी अपने विधायकों और सहयोगी निर्दलीय विधायकों को उसी उदयपुर रिसॉर्ट ले जा रही है, जिसमें पिछले माह पार्टी के चिंतन शिविर की मेजबानी की थी. दरअसल, हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा नामांकम दाखिल किया है। वे इस बार के चुनाव के सबसे धनी उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी के सामने संख्याबल बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है।