कांग्रेस अध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव टले

Update: 2021-05-10 11:26 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टल गया है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की सोमवार को हुई बैठक में साफ कह दिया कि पार्टी के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव का शेड्यूल तैयार हो गया है। हालांकि पार्टी के कुछ नेताओं की राय के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया। सीडब्ल्यूसी ने ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया। इसके अलावा सोनिया गांधी ने आज चुनाव नतीजों पर चुप्पी तोड़ते हुए बैठक में कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों के परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में हुई हार के कारणों को जानने के लिए छोट-छोटे समूह गठित किए जाएंगे।

चुनाव के नतीजों पर सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस को हार से सही सबक लेने की जरूरत है और ये जानना जरूरी है कि ऐसे नतीजे क्यों आएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में हमें एक भी सीट नहीं मिली, जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रही।उन्होंने कहा कि हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है।

Similar News