राज्यसभा के आठ हंगामेबाज सदस्य सस्पेंड

Update: 2020-09-21 05:11 GMT

नई दिल्ली। किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा और उपसभापति से अभद्रता करने पर 8 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। इन सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। भाजपा सांसद ने इनकी शिकायत की थी। जिसके बाद सभापति वैंकेया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इन सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया। निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं। रविवार को सदन में हुई घटना पर सभापति  वैंकेया नायडू ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका। माइक को तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। नायडू ने कहा कि उपसभापति को धमकी देते हुए उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।


Similar News