देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Update: 2020-09-16 14:59 GMT

लखनऊ। विश्वकर्मा जयन्ती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिल्पियों एवं अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने तकनीकी विशेषज्ञों आवाहन करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि अनूठी हस्त कला के माध्यम से प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। बेहद कठिन परिस्थितियों में भी आप लोग पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करतेे हैं यह उत्तर प्रदेश वासियों के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा यह हस्तशिल्पी और कारीगर पारम्परिक कार्याें में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा इनके प्रशिक्षण एवं व्यवसाय को बढ़ाने एवं

पारम्परिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 'एक जनपद, एक उत्पाद' योजना तथा 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान' योजना संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती के शुभ अवसर पर मैं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा जयंती हमें सृजन व निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है।

Similar News