मंत्री बनवाने का झांसा देकर ठगे चार लाख

Update: 2021-07-22 17:34 GMT

लखनऊ । दो करोड़ में मंत्री पद दिलाने का लालच देकर एक महिला नेता से चार लाख ठगने वाले दो शातिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।

बताया गया है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का निजी सचिव बनकर छोटे नेताओं को मंत्री, एमएलसी बनवाने और विधायकी का टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को हजरतगंज में बुधवार को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने प्रयागराज की महिला नेता रीता सिंह को मंत्री बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये मांगे थे। बतौर टोकन मनी चार लाख रुपये वसूल भी लिये थे। इसी तरह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये लिये। महिला नेता की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो उत्तराखंड और दो यूपी के (बरेली व लखनऊ) के हैं। इनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

Similar News