सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सहारनपुर की देवबंद सीट पर सपा टिकट पर बवाल मचा रहा है। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने अचानक यहां से प्रत्याशी बदल दिया है। इसके साथ दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है, जो कि घमासान का कारण है। दरअसल नामांकन के आखिरी दिन देवबंद विधानसभा से पूर्व विधायक और सपा नेता माविया अली ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन कर सबको चौंका दिया। उनका कहना है कि पार्टी ने अब उनको सिंबल दिया है जिसके चलते उन्होंने आज देवबंद विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि अखिलेश यादव ने राणा को ही पार्टी उम्मीदवार बताया।