लखनऊ । कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, निगरानी समितियां, आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घरों पर जाकर कोविड पॉजिटिव मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लें। कोई भी मुफ्त मेडिकल किट से वंचित न रहे। दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए। टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल टीकाकवर दिया जाए।