परिवार के झगड़े में कटा स्वाति सिंह व दया शंकर सिंह का टिकट

Update: 2022-02-02 03:33 GMT

लखनऊ । सरोजनी नगर सीट पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह और उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच टिकट को लेकर खींचतान के चलते दोनों को भाजपा टिकट से हाथ धोना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार स्वाति और दया शंकर दोनों बीते तीन चार महीने से सरोजनी नगर से दावेदारी करते हुए प्रचार भी कर रहे थे। स्वाति सिंह का एक व्यक्ति से बातचीत का वीडियो गत दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में वारयल भी हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि पति पत्नी की लड़ाई में स्वाति सिंह का टिकट कटा है। हालांकि दयाशंकर सिंह को बलिया जिले की किसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।

2016 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ बयान देकर दयाशंकर सिंह चर्चा में आए थे। लेकिन इसके बाद बसपा ने जिस तरह इस बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किए उसके चलते स्वाति सिंह का नाम चर्चा में आया। बाद में भाजपा ने स्वाति सिंह को टिकट दिया और उसके बाद में राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया। बताया जाता है कि स्वाति सिंह और दया शंकर सिंह के बीच रिश्तों में लगातार खटास बनी रही और उसे लेकर उनके परिवार में लगातार विवाद चलता रहा। यहां तक कि स्वाति ने दया शंकर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब दोनों एक दूसरे का टिकट कटवाने के लिए लगातार एडी चोटी का जोर लगा रहे थे लेकिन भाजपा ने दोनों को भी टिकट देने से इनकार कर दिया।

Similar News