MURDER OR ACCIDENT---दो दिन से लापता युवक का शव बरामद

मुजफ्फरनगर में गांव दधेडू स्थित अपने घर से मछली पकड़ने की बात कहकर गया था छोटू, काली नदी में मिली लाश।;

Update: 2023-09-28 13:20 GMT

मुजफ्फरनगर। घर से मछली पकड़ने की बात कहकर निकला युवक दो दिन पहले गायब हो गया था। पुलिस ने गुमशुदा युवक का शव गुरुवार सुबह काली नदी से बरामद कर लिया। स्वजन ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडु कला निवासी 22 वर्षीय छोटू पुत्र यूसुफ मंगलवार सुबह मछली पकड़ने की बात कहते हुए घर से निकला था। शाम को काफी इंतजार के बावजूद छोटू घर नहीं पहुंचा। जिस कारण स्वजन को उसकी चिंता हुई। बुधवार को स्वजन की ओर से थाना चरथावल में छोटू की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। स्वजन के अनुसार, गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि छोटू का शव काली नदी में पड़ा है। परिजनों ने पुलिस की सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी क्षेत्र में पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू की जुबान मुंह से बाहर आ रही थी और कई निशान भी थे। इसी को लेकर छोटू के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच करने की मांग की है। छोटू की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। उसको एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि छोटू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव काली नदी में फैंकने की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। 

Similar News